damoh हमारा जिला नीति आयोग के मापदंड

0
damoh हमारा जिला नीति आयोग के मापदंड

damoh हमारा जिला नीति आयोग के मापदंड

damoh हमारा जिला नीति आयोग के मापदंड के बराबर पर आ जाए इसके लिए यह कार्यक्रम 30 सितंबर तक चलाया जा रहा- राज्यमंत्री श्री पटेल

damoh हेड ब्यूरो एस के पटैल चाणक्य न्यूज़ इंडिया

damoh चिन्हित इंडिकेटर स्वास्थ्य, टीकाकरण, कृषि, सामाजिक विकास और शिक्षा 06 इंडिकेटर लिये गये हैं जिससे हमारा जिला और तरक्की कर सकें – दमोह विधायक श्री मलैया

damoh नीति आयोग द्वारा तय किये गये 06 इंडिकेटर में शत-प्रतिशत पूर्णता लाई जायेगी-प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा

damoh मानस भवन से सम्पूर्णता अभियान का हुआ शुभांरभ

===
damoh जनप्रतिनिधियों ने वितरित किये विभिन्न विभागों के हितलाभ एवं प्रमाण पत्र
===

damoh नीति आयोग को यह जिम्मेदारी सौंपी थी, लगभग 07 साल पुराना आंकड़ा हैं, जिसमें दमोह अच्छे जिलों के मापदंडों से नीचे था, ऐसे जिलों को आकांक्षी जिले के रूप में रखा गया हैं। अब दमोह जिला छठवें नंबर पर आ गया है, और प्रयास किये जा रहे हैं जिसमें पूरा प्रशासन इस दिशा में कार्य कर रहा हैं। इसलिये आज यह कार्यक्रम किया गया हैं, जो मापदंड है, उनको बढ़ाये। इस आशय की बात प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने मानस भवन में आयोजित सम्पूर्णता अभियान के दौरान व्यक्त किए।

damoh  हमारा जिला नीति आयोग के मापदंड
damoh हमारा जिला नीति आयोग के मापदंड

damoh पशुपालन राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा हमारा जिला नीति आयोग के मापदंड के बराबर पर आ जाए इसके लिए यह कार्यक्रम 30 सितंबर तक चलाया जा रहा हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं भगवान धनवंतरी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया।

https://x.com/i/status/1808117001191039408

damoh इस दौरान दमोह विधायक एवं पूर्व वित्तमंत्री जयंत कुमार मलैया ने कहा भारत सरकार और मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 30 सितंबर तक तीन माह संपूर्णता अभियान चलाया जाएगा। आज से इस अभियान को प्रारंभ किया गया हैं। संपूर्णता अभियान का उद्देश्य आकांक्षी जिलों और आकांक्षी ब्लॉकों जिसमें दमोह जिला और तेंदूखेड़ा ब्लॉक शामिल है, इनमें चिन्हित इंडिकेटर स्वास्थ्य, टीकाकरण, कृषि, सामाजिक विकास और शिक्षा इस प्रकार के 06 इंडिकेटर लिये गये हैं, जिससे हमारा जिला और तरक्की कर सकें।

damoh श्री मलैया ने कहा मेरी शुभकामनाएं है, जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में तेजी से काम चलेगा, नीति आयोग से जो अधिकारी आए हुए हैं, दमोह के सभी लोगों की ओर से उनको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और आशा करता हूं जिस काम के लिए वह आए हैं, उस कार्य को सभी मिलकर अच्छे से पूरा करेंगे।

damoh स्कूल प्रबंधन और बस संचालक के खिलाफ होगी कार्रवाही

जिला भाजपा अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा नीति आयोग 2018 से देशभर में काम कर रहा है, उस समय दमोह की निचले पायदान से दूसरे नंबर पर गिनती होती थी, लेकिन जिला प्रशासन और नीति आयोग के अधिकारियों के माध्यम से दमोह जिले में सभी क्षेत्रों में काम करना प्रारंभ किया। आज हम दूसरे देश भर में दूसरे क्रम पर है, निश्चित ही यह हमारे दमोह जिले के अधिकारी-कर्मचारियों की सराहना करने का विषय है, सभी ने बड़ी मेहनत की है उस मेहनत के साथ दमोह जिले को दूसरे पायदान पर लाकर देश भर में खड़ा किया है। उन्होंने कहा नीति आयोग और प्रदेश सरकार के माध्यम से सभी क्षेत्रों में काम करते हुए इसे संपूर्णता अभियान का नाम दिया गया है, संपूर्णता अभियान में हम कैसे संपूर्ण रूप से विकसित हो, समृद्ध हो इसके लिये यह सारे के सारे कार्यक्रम नीति आयोग के माध्यम से चलाए गए हैं।

damoh 5691 एक्टिव कनेक्शन में से 4983 शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति सार्थक ऐप के माध्यम से दर्ज की

प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने कहा संपूर्णता अभियान में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि सहित 06 इंडिकेटर हैं, जिनमें नीति आयोग द्वारा चुने गये आकांक्षी जिला और आकांक्षी ब्लॉक इन इंडिकेटर में शत-प्रतिशत पूर्णता प्राप्त करें। दमोह जिला आकांक्षी जिला और तेंदूखेड़ा ब्लॉक आकांक्षी ब्लॉक हैं। हम इन पर फोकस करके इनको आगे लायेगें। स्वास्थ्य विभाग में ब्लॉक की बात करेंगे तो जो प्रसूतियों की प्रारंभिक जांच, जो पहली तिमाही में होनी चाहिए, महिला बाल विकास में टेक होम राशन जो धात्री महिला और गर्भवती महिलाओं को दिया जाता है, कृषि के क्षेत्र में जो किसान भाई हैं, उनके लिए स्वाईल हेल्थ कार्ड यानी मृदा परीक्षण कार्ड सभी किसानों को वितरित किये जाये।

damoh 13 विभागों के 26 एल-1 एवं एल-2 अधिकारियों द्वारा 367 शिकायतों

श्री वर्मा ने कहा एस.एन.जी.ओ. की दीदीयां को फंड प्रोवाइड करना, उनके समूह को सुचारू रूप से चलाना। इस प्रकार से 6 इंडिकेटर नीति आयोग ने तय किए हैं, जिनमे हमें शत-प्रतिशत पूर्णता लानी है, जो भी सरकार के टारगेट है उनको जुलाई, अगस्त और सितंबर इन तीन महीनों में शत-प्रतिशत पूर्ण किया जायेगा। दमोह जिला आकांक्षी जिले में आता है। संपूर्णता अभियान की तैयारी पूर्व से ही प्रारंभ कर दी गई थी, जिसकी अच्छी स्ट्रेटजी बन चुकी हैं। यह सरकार का अभियान है और विभाग का जो नीचे का अमला है इस अभियान के महत्व को समझे। श्री वर्मा ने कहा 3 महीने में यह 6 इंडिकेटर सैचुरेट कर पाए। सरकार की योजनाएं है किसी भी योजना पर शत-प्रतिशत सैचुरेशन करना अपने आप में अच्छी बात होती है।

damoh वार्ड नं 5 चैनपुरा का किया औचक निरीक्षण

उन्होंने कहा जिला पंचायत को मध्य प्रदेश में छटवां स्थान मिला है, वह इसलिए मिला है कि जिला प्रशासन ने सारी योजनाओं पर अच्छा काम किया है, इसी तरह यह निर्णय लिया है कि स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, टीकाकरण इन सब क्षेत्रों में शत-प्रतिशत काम किए जाएंगे और यह अगले 3 महीने में ईनश्योर करेंगे और दमोह जिले के सारे टारगेट पूर्ण किए जायेंगे।

कार्यक्रम के अंत में प्रदेश के राज्यमंत्री श्री पटेल ने महिला बाल विकास विभाग एवं कृषि विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल का अवलोकन किया। इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग, एनआरएलएम सहित अन्य विभागों ने स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सभी नए जोड़ों को नई पहल किट, छात्र-छात्राओं को निशुल्क पुस्तक वितरण, स्वाईल हेल्थ कार्ड, मोटे अनाज के बीज, लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

damoh  हमारा जिला नीति आयोग के मापदंड
damoh हमारा जिला नीति आयोग के मापदंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *