दमोह भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती हेतु ऑनलाईन आवदेन 21 मार्च तक किये जा सकेंगे

0

भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती हेतु ऑनलाईन आवदेन 21 मार्च तक किये जा सकेंगे
====

सेना भर्ती कार्यालय भोपाल के अनुसार सेना में भर्ती के लिए अधिसूचना इंडियन आर्मी की अधिकृत वेवसाइट www.joinindianarmy.nic.in जारी की गई है। इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी एल.पी. लडिया ने बताया सेना में भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च 2024 तक खुली रहेगी। आवेदन प्रक्रिया अग्निवीर पुरूष हेतु तकनीकी क्लर्क, ट्रेडसमेन आठवी पास, दसवीं पास एवं अग्निवीर महिला हेतु ( सेना पुलिस ) नर्सिंग असिस्टेन्ट, नर्सिंग असिस्टेन्ट बेट, सिपाही फार्मा, हवलदार, एस.ए.सी. धर्मगुरू के पदो के लिए जारी की गई है। जिसकी ऑनलाईन परीक्षा अप्रैल और मई माह में होनें की संभावना है।

सेना भर्ती कार्यालय भोपाल ने दमोह को शामिल कर इच्छुक उम्मीद्वारी को जानकारी दी है कि वे उक्त बेवसाइट पर जाकर सीधे अपना पंजीयन कर सकते है। पंजीयन करने के बाद अपना यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड संभाल कर सुरक्षित रखे ताकि आगे होने वाली प्रक्रिया में पंजीकरण करने में समय न लगे एवं परेशानी से बचा जा सके। किसी भी स्पष्टीकरण एवं सहायता के लिए दूरभाष क्रमांक 0755-2540954 एवं 9039018588 पर संपर्क किया जा सकता है।

सेना मुख्यालय ने संशोधन करके सेना भर्ती कार्यालय भोपाल के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत दमोह जिले को भी शामिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *