दमोह एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय समर कैंप प्रशिक्षण सम्पन्न

एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय समर कैंप प्रशिक्षण सम्पन्न .
दमोह जनपद शिक्षा केंद्र बीआरसी कार्यालय पटेरा द्वारा प्रथम फाउंडेशन के सहयोग से बीआरसी कार्यालय के सभागार में समर कैंप अभियान के बारे में एक दिवसीय उन्मुखीकरण ब्लॉक ब्लॉक बीआरसीसी दिलीप उपाध्याय जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया इस उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में समस्त बीएसी, जन शिक्षक उपस्थित रहे। प्रथम फाउंडेशन की ओर से शीतला मिश्रा ने समर कैंप के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की। प्रथम फाउंडेशन की ओर से अगले दो दिवस मैं जन शिक्षा केंद्र बार शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न किया जाएगा। राज्य शिक्षा केंद्र और प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन के द्वारा दमोह जिले के के सभी गाँव में समर कैम्प 2023 अभियान का संचालन किया जाना प्रस्तावित है | यह अभियान मई और जून माह में संचालित किया जाएगा | इस अभियान में कक्षा 5 वीं पास कर चुके बच्चों को जो अब कक्षा 6 वीं में एडमीशन ले चुके है और जिन्हें अभी साधारण कहानी पढना भी नहीं आ रहा है (नॉन रीडर ) उनके लिए गाँव – गाँव में समुदाय के बीच में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा ताकि वह बच्चे धाराप्रवाह कहानी पढकर उसकी समझ विकसित कर पाएं |
इस अभियान में वह विद्यार्थी जो अभी कक्षा 10, 11 एवं 12 वीं में अध्यनरत हैं साथ ही कॉलेज स्टूडेंट एवं नव भारत साक्षरता अभियान के अक्षर साथी जो उसी गाँव के निवासी है वह इस अभियान में जुड़कर, समुदाय कैंप का संचालन करेंगे | इन सभी को कैंप संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही टीचिंग मटेरियल भी उपलब्ध कराया जाएगा | एक गाँव में 2 स्वयंसेवकों को ही टीचिंग मटेरियल दिया जाएगा | यदि 2 से ज्यादा स्वयंसेवक उस गाँव से जुड़ते हैं तो उन्हें सॉफ्ट कॉपी व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध करायी जाएगी | इस अभियान में जुड़ने बाले सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा |
