#damoh #इलाज में लापरवाही,महिला की मौत

रविवार की शाम दमोह जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित एक महिला को कुम्हारी स्वास्थ्य केंद्र से रिफर कराकर भर्ती किया गया,,सारी रात महिला तड़पती रही ,डॉक्टर ने खून की कमी बताई और परिजन ने खून का इंतजाम भी कर लिया पर महिला को न खून चढ़ाया गया और न वाजिब इलाज मिला,परिजनों ने इलाज की दरकार की तो स्टाफ ने धुतकार कर भगा दिया. आखिरकार सुबह होते होते महिला ने दम तोड दिया,जमुनिया कुम्हारी निवासी मृतक सुमन दुबे के ससुर ने इलाज न होने का आरोप लगाया है।