#damoh #मां की नृत्य आराधना के लिए मातृशक्ति कर रही अभ्यास

मां भगवती की नृत्य आराधना के लिए मातृशक्ति लगातार अभ्यास कर रही है स्थानीय तहसील ग्राउंड के विशाल प्रांगण में लगातार अभ्यास चल रहा है। ज्ञात हो कि नव शक्ति गरबा उत्सव समिति के तत्वाधान में पिछले कई वर्षों से दमोह का सबसे बड़ा गरबा उत्सव आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी यह आयोजन गत वर्ष से भी अधिक भव्य करने की लगातार तैयारी चल रही है। आयोजन के संबंध में अमर सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया आयोजन में किसी भी कपल या पुरुष को प्रवेश नहीं है साथ ही छोटी बच्चियों को भी प्रवेश नहीं है।