दमोह स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन ने लगी भीषण आग को बुझाया

फायर बिग्रेड से आग पर पाया काबू, स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन ने लगी भीषण आग को बुझाया, एसडीएम ने तत्काल बिजली कराई बंद, तहसीलदार मोहित जैन भी पहुंचे…
दमोह. शहर के घंटाघर स्थित एवरेस्ट लॉज के सामने बस स्टैंड की ओर जाने वाले मार्ग के समीप बनी एक अंकित हार्डवेयर दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. दुकान मालिक अंकित विश्वकर्मा जब अपनी दुकान बंद करके घर चले गए, तभी अचानक दुकान में भीषण आग लग गई. जिससे हार्डवेयर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने की खबर पर तत्काल पुलिस पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया. जहां एसडीएम दमोह गगन बिसेन ने तत्काल ही शहर की बिजली बंद कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए. तत्काल बिजली बंद हो गई, तब कहीं आग पर काबू पाया गया. दमोह नगर पालिका की दो फायर बिग्रेड और माय सीमेंट की फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया, घंटाघर पर जैसे ही आग लगने की खबर फैलते ही अफरातफरी जैसे माहौल निर्मित हो गए. लोगों का हुजूम लग गया, एक और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अंकित हार्डवेयर के अलावा 1-2 दुकान और आग की चपेट में आई है. स्थानीय महेंद्र दुबे, व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय यादव और भी जन पहुंचे और आग पर काबू पाया. लेकिन दुकानदार का समान पूरा जलकर राख हो गया. खबर लगते ही तहसीलदार मोहित जैन भी पहुंचे और लगी आग का जाएजा लेकर आवश्यक मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. कोतवाली से सब इंस्पेक्टर रोहित द्विवेदी, संतोष सिंह सहित पुलिस बल और फायर बिग्रेड के कर्मियों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.