दमोह कोतवाली पुलिस ने 2 दिन के अंदर पकड़ा एक ₹3000 का इनामी बदमाश

0

कोतवाली पुलिस ने 2 दिन के अंदर पकड़ा एक ₹3000 का इनामी बदमाश एवं एक अन्य व्यक्ति से जप्त किया चाकू
दमोह पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह एवं सी एस पी भावना दांगी के मार्गदर्शन में जिले में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान में आज कोतवाली पुलिस द्वारा शिवाजी स्कूल के वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे चेकिंग के दौरान अपराध क्रमांक 08/22 धारा 457,380 भा द वि के अंतर्गत लंबे समय से चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी फिरोज पिता रहीस कुरैशी निवासी कसाई मंडी को पकड़ा जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 3000हजार ईनाम घोषित किया था वही सघन वाहन चेकिंग के दौरान सुनील अहरवाल पिता चेतराम निवासी काछ्याना मोहल्ला के पास से एक रामपुरी चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया सराहनीय कार्य करने वालो में कोतवाली टी आई विजय सिंह राजपूत स उप निरी रोहित दिवेदी प्रा आरक्षक डेलन सिंह आरक्षक योगेंद्र कृष्ण कुमार रूपनारायण देशराज महिला आरक्षक साक्षी साजली का योगदान रहा

https://youtu.be/_DhlbA_85vM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *