दमोह तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रही मासूम को मारी टक्कर

0

दमोह. तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रही मासूम को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मासूम बुरी तरह घायल हो गई. वहां से शासकीय काम से दमोह आ रहे इमलिया चौकी प्रभारी एएसआई आनंद कुमार ने 108 का इंतजार ना करते हुए स्वयं के वाहन से तत्काल उठाकर जिला अस्पताल लाए और जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया. जिला अस्पताल में ड्यूटी रत डॉक्टर समीक्षा बघेल और डॉक्टर शिवा ने तत्काल मासूम का इलाज कर हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी इमलिया एएसआई आनंद कुमार ने बताया कि चौकी से शासकीय काम के लिए दमोह आ रहे थे, तभी रास्ते में राघवेंद्र घोषी की 6 वर्षीय पुत्री वंशिका निवासी करौंदी गंभीर रूप से घायल हालत में पड़ी थी, जहां उसे उठाकर तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती किया है. परिजनों के बताए अनुसार बताया गया कि मासूम बच्ची पिपरिया से पैदल अपने गांव करौंदी जा रही थी, तभी तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. जिससे बच्ची की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर द्वारा जबलपुर रेफर कर दिया गया है.

https://youtu.be/LvgD0_4PCZg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *