दमोह नम आंखों से दी ठेकेदार को अंतिम विदाई

दमोह.कल्लू रैकवार ठेकेदार की मौत हो जाने के बाद अंतिम संस्कार हटा नाका मुक्तिधाम पर हुआ. बेटे ने मुखाग्नि दी और सभी ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी,ज्ञात हो राधा रमण मंदिर के समीप घटना स्थल (सामूदायिक भवन) का scene of crime unit sagar के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ.नीलेश निमजे और टीम ने पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया. इधर सिटी कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत सहित पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के रह वासियों से भी जानकारी लेकर बारीकी से जांच कर रही है जिससे आरोपियों का सुराग लग सके शांतिपूर्ण माहौल है, पुलिस-प्रशासन पूरी निगाहें बनाए हुए है. रैकवार समाज के अध्यक्ष रक्कू राकेश रैकवार, मोंटी रैकवार भी सभी लोगों को समझाइस दे रहे हैकी शांति बनाए रखे दमोह के चौराहों के तिराहों पर जिले के पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और क्यू.आर.एफ. टीम के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.आरोपियों की तलाश जारी है

