दमोह निःशुल्क डांस क्लास आयोजित

0

निःशुल्क डांस क्लास आयोजित
दमोह में इन दिनों जगह जगह समर कैंपों का आयोजन किया जा रहा है जिसमे अलग अलग विधाओं में बच्चो को शसक्त किया जा रहा है जिस बच्चे की जिस कला में रुचि हो उसी कला का प्रशिक्षण दे कर उनकी कला को निखारा जा रहा है उसी क्रम में शहर के राजा डांस ग्रुप द्वारा 6वर्ष लेकर कॉलेज के बच्चो को एक माह का डांस प्रशिक्षण एक्सीलेंस स्कूल के पीछे रोटरी क्लब के हाल में निःशुल्क दिया जा रहा है जो हर वर्ष दिया जाता है लेकिन कोरोना के कारण बंद कर दिया गया था इस वर्ष से पुनः प्रारंभ कर बच्चो की प्रतिभाओं को निखारा जा रहा है

https://youtu.be/vcY4__o459U

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *