दमोह सूखे पेड़ बन सकते हैं राहगीरों की जान के दुश्मन।

सूखे पेड़ बन सकते हैं राहगीरों की जान के दुश्मन।
समय रहते कटवाने की आवश्यकता।
दमोह : हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदकपुर में सूखे पेड़ की टहनी गिरने से जहां एक व्यक्ति मौत हो गई तो वहीं मृतक युवक की बेटी गंभीर हालत में है, तो उसी प्रकार से यह सूखे पेड़ भी मौत को दावत दे रहे हैं ऐसे काफी पेड़ हैं जोकि समन्ना से हिंडोरिया जाते समय आप देख सकते हैं यदि समय रहते इन सूखे पेड़ों को नहीं काटा गया तो बड़ी घटना घटित हो सकती है। जिला प्रशासन को ऐसे पेड़ों को कटवाना चाहिए ताकि मेन रोड पर किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके घटना की पुनरावृत्ति न हो सके
