दमोह संभागीय अध्यक्ष,प्रदेश महामंत्री सहित अग्रबन्धुओ ने की 22वी महा आरती
संभागीय अध्यक्ष,प्रदेश महामंत्री सहित अग्रबन्धुओ ने की 22वी महा आरती
अग्रवाल समाज दमोह के द्वारा प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को महाराजा अग्रसेन की महा आरती का आयोजन किया जाता है जिसके क्रम में 22वी महा आरती का आयोजन अग्रसेन चौक स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में किया गया
पंडित बृजेश पाठक के सानिध्य में सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश माता लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन का पूजन अर्चन किया गया जिसके पश्चात महाआरती का आयोजन किया गया व प्रसाद वितरण किया गया आरती में मुख्य रूप से वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल अग्रवाल महिला महासभा प्रदेश महामंत्री रमा अग्रवाल समाज के वरिष्ठ द्वारका प्रसाद अग्रवाल प्रभु नारायण अग्रवाल डॉ अशोक अनिल स्वप्नेश अनमोल नंदकिशोर जुगल किशोर अनिल ओम विनोद सीताराम अग्रवाल सरस् नीतू ज्योति गायत्री निषा दीप्ति रमा आभा सपना प्रमिला पुष्पा रेखा पीहू परी स्वस्ति केसु शोभा पूर्वी वासु विराज आदित्य रश्मि नीलू मिनी सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के महिला पुरुषों बच्चों की उपस्थिति रही
अगली मासिक महा आरती का आयोजन 6 जून 2023 को किया जावेगा जिसमें सभी से उपस्थिति की अपील की गई है।