दमोह जिला स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन
भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का भव्य आयोजन ग्राम गैसाबाद तहसील हटा जिला दमोह में किया गया जिस के समापन बेला मे राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन हुआ भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धाश्रम रत्न शक्ति स्वरूपा बहन संध्या शुक्ला का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया महिलाओं ने कलश एवं रंगोली सजाकर दीदी का स्वागत किया एवं पुष्पमाला एवं बैंड बाजे के साथ जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम में दीदी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि साधक बनने के लिए नशे एवं मांस एवं चरित्रवान जीवन जीकर ही साधक बना जा सकता है इसलिए आज से ही संकल्प करें इस दौरान कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों ने नशे एवं मांस से मुक्त चरित्रवान जीवन जीने का संकल्प लिया साथ ही भगवती मानव कल्याण संगठन के मुख्य सचिव सिद्धाश्रम रत्न युवाओं के प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला जी (राजू भैया जी) ने अपने उद्बोधन में कहा की परम पूज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा चलाई जा रही त्रिवेणी में ही चलकर ही हम वह सब प्राप्त कर सकते हैं जो मानव जीवन की आज आवश्यकता है वहीं भगवती मानव कल्याण संगठन के मुख्य सचिव सिद्धाश्रम रत्न आशीष शुक्ला ने आगामी 25,26 फरवरी को विशाल महाशक्ति शंखनाद शिविर जो परेड ग्राउंड प्रयागराज उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहा है महत्वपूर्ण शिविर के लिए सभी को आमंत्रित किया कार्यक्रम बड़ी भव्यता पूर्वक संपन्न हुआ कार्यक्रम के आयोजक मुन्ना साहू ब्लॉक सचिव के द्वारा सिद्धाश्रम रत्न शक्ति स्वरूपा दीदी जी एवं भैया जी के चरणो में नमन वंदन करते हुए उनका स्वागत वंदन अभिनंदन किया एवं समस्त ग्रामवासी एवं मां के भक्तों का आभार व्यक्त किया गया इस कार्यक्रम मे दमोह जिले के भगवती मानव कल्याण संगठन एव भारतीय शक्ति चेतना पाट्री के समस्त पदाधिकारी एव कार्यकर्ता उपस्थित रहे