दमोह।नवनिर्मित पानी की टंकी से जलसप्लाई को लेकर बनी विवाद की स्थिति

दमोह। नवनिर्मित पानी की टंकी से जलसप्लाई एवं पाइप लाइन की हैंडी कैप को खोल कर उसे चुराने को लेकर सिविल वार्ड नंबर 9 के पार्षद प्रतिनिधि राशु चौहान और ठेकेदार के बीच हुई तू तू मैं मैं, जनता के हित के लिए आगे आकर बोले पार्षद प्रतिनिधि तो वही खुद का बचाव करने के लिए ठेकेदार नें नगर पालिका और सांसद प्रतिनिधि पर लगाए हैंडी केप को खुलवा कर बंद कराने के गंभीर आरोप। जब हमारी टीम नें पूरा मामला जानना चाहा तो ठेकेदार आशीष पटेल जयंती फर्म गुजरात जवाब देने से बचते नजर आये तो वही राशु चौहान द्वारा पुलिस मैं मामला दर्ज़ करने की बात कही गयी।