दमोह संचालक सैनिक कल्याण मध्यप्रदेश 14 फरवरी को आयेंगे दमोह

0

संचालक सैनिक कल्याण मध्यप्रदेश 14 फरवरी को आयेंगे दमोह
====
पूर्व सैनिक एवं विधवाओं के साथ सम्मेलन कर समस्याओं से होंगे अवगत
====

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कटनी कर्नल डॉ. शास्त्री प्रसाद त्रिपाठी (से.नि.) ने दमोह जिला के समस्त पूर्व सैनिको एवं विधवाओं को जानकारी देते हुये बताया है कि संचालक, सैनिक कल्याण मध्यप्रदेश 14 फरवरी 2024 को प्रात: 10:30 बजे जनपद पंचायत सभागार (एस डी एम कार्यालय के बगल में), पथरिया में, पथरिया एवं बटियागढ़ तहसीलों के पूर्व सैनिकों एवं विधवाओं तथा सर्व शिक्षा अभियान सभागार कलेक्ट्रेट परिसर दमोह में दोपहर 02 बजे से हटा, पटेरा, दमोह, जबेरा एवं तेंदूखेड़ा तहसीलों के पूर्व सैनिकों एवं विधवाओं के साथ सम्मेलन कर उनकी समस्याओं से अवगत होंगें।

उन्होंने दमोह जिला के सभी पूर्व सैनिकों और विधवाओं से आग्रह करते हुये कहा है कि दिये हुए समय एवं स्थान पर सम्मेलन में अवश्य पहुँचे। अधिक जानकारी के लिए कल्याण संयोजक (ए.एस.एफ.), दमोह उत्तम लाल गुप्ता से मोबाइल नं. 91790-56052 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *