दमोह डी एफ ओ ने वन संपदा संरक्षण की शपथ दिलाई

डी एफ ओ ने वन संपदा संरक्षण की शपथ दिलाई
दमोह डी एफ ओ ने किया बटियागढ के जंगल का भ्रमण किया तथा लोगों को वन संपदा एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई इस अवसर पर रेंजर ऋषि तिवारी, डिप्टी रेंजर सैनी, निखिल शर्मा, रामकृष्ण तिवारी सहित ग्रामीण लोगों को शपथ दिलाईतथा जिला वन मंडल अधिकारी के द्वारा सादपुर,गीदन,संकरी, नीमखेड़ा,बरी सहित जंगलों का भ्रमण किया गया तथा अवैध उत्खनन के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए