चोरों को किया दमोह देहात पुलिस ने गिरफ्तार

चोरों को किया दमोह देहात पुलिस ने गिरफ्तार
दमोह. दिनांक 2 फरवरी 2023 को फरियादियों तरन्नुम पिता हफीज खान निवासी ईमलाई के घर पर मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. इस पर से थाना देहात में फरियादियों की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 68/2023 धारा 457 380 ताहि का अज्ञात चोरों के विरुद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था, दौरान विवेचना पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह के मार्गदर्शन में घटना में शामिल लोगों के ओवरब्रिज सागर नाका के पास होने की सूचना मुखबिर से थाना प्रभारी दमोह देहात को मिली. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी अमित मिश्रा के नेतृत्व में थाने की टीम गठित कर अभिलंब मुखबिर के बताए स्थान पर दविश दी गई. जिसमें संदेही संदेही लालचंद पिता सुरेश जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी आमचोपरा गोलू उर्फ गोविंद पिता महेश उम्र 26 वर्ष निवासी तीन गुल्ली, विशाल जाटव निवासी पथरिया फाटक,कन्हैया पिता राजकुमार जाटव जाटव उम्र 19 वर्ष निवासी पथरिया फाटक, छोटू उर्फ रोहित यादव राकेश यादव उम्र 20 वर्ष निवासी पथरिया फाटक से पूछताछ की गई. जिन्होंने स्वीकार करना बताया आरोपी गणों से घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 34 सीए 2392 एक लोहे की सब्बल, एक लोहे की रॉड, चोरी किए गए पैसे जप्त किए गए. आरोपी गणों को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय दमोह में पेश किया गया. माननीय न्यायालय के आदेश से जिला जेल दमोह किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अमित मिश्रा, उपनिरीक्षक कादर खान, आरक्षक बृजेंद्र सिंह, आरक्षक राजकुमार, आरक्षक अजय पटेल, आरक्षक आशुतोष पचौरी, आरक्षक रवींद्र की मुख्य भूमिका रही.
