दमोह कलेक्टर श्री अग्रवाल पहुँचे जिला अस्पताल देखी व्यवस्थाए
कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा जिला अस्पताल की सारी व्यवस्थाएं देखी हैं, कोई समस्या नहीं हैं। आज से कुछ डॉंक्टर हड़ताल पर रहेंगे, मरीजों को कोई दिक्कत ना हो वैकल्पिक व्यवस्था के लिए आयुष डॉक्टर, संविदा डॉंक्टर और बंधपत्र डॉक्टर की ड्यूटी यहां पर लगाई गई हैं, वे लगातार काम कर रहे हैं, इन सभी व्यवस्थाओं को देखा गया हैं। उन्होंने बताया कल रात व्ही.सी. के माध्यम से मुख्यमंत्री जी ने निर्देश भी दिये थे। उन्होंने जनरल वार्ड, प्रसुति वार्ड, आयुष विंग सहित अन्य जगहों का निरीक्षण कर सबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा निरीक्षण उपरांत सीएमएचओ कार्यालय में बैठक ली गई।
इस अवसर पर एसडीएम गगन बिसेन, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ तुलसा ठाकुर, सिविल सर्जन राकेश नामदेव, जिला आयुष अधिकारी डाँ राजकुमार पटेल, तहसीलदार श्री जैन सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।