दमोह 16 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

16 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
दमोह थाना नोहटा के अपराध क्रमांक 273/ 07 एवं माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 3690/07 धारा 498a ,506 34 भारतीय दंड संहिता 3/4 दहेज एक्ट में 16 साल से फरार चल रहे आरोपी शेख मोहम्मद पिता शेख हुसैन उम्र 32 वर्ष निवासी कैंट जिला सागर को आज नोहटा पुलिस द्वारा सागर से गिरफ्तार किया गया है माननीय न्यायालय द्वारा उक्त अभियुक्त के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ₹1000 का इनाम उद्घोषित किया गया था गिरफ्तारी उपरांत माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है
