#damoh #55 विधानसभा प्रत्याशी दौलत सिह जी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पकड़ी अवैध शराब

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी दमोह 55 विधानसभा प्रत्याशी दौलत सिह जी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पकड़ी अवैध शराब मामला तेजगढ़ थाना अंतर्गत चौकी इमलिया जिला दमोह के ग्राम टोरी से का जहां भारतीय शक्ति चेतना पार्टी दमोह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55 से प्रत्याशी दौलत सिह जी अपने हजारों समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए निकले थे उसी दौरान जब प्रत्याशी का काफिला ग्राम टोरी पहुंचा तभी इमलिया घाट शराब दुकान से एक आरोपी महिंद्रा की बोलेरो गाड़ी से तीन पेटी 145 पाव अवैध शराब का अवैध परिवहन कर रहा था तभी दौलत सिह जी के कार्यकर्ताओं ने बोलोरो गाड़ी को रोककर देखा तो उसमें अवैध शराब रखी हुई थी दौलत सिह जी ने इमलिया चौकी प्रभारी आनंद अहीरवाल जी को सूचना देकर मौके पर आरोपी अरविंद सिह लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी इमलिया घाट को तीन पेटी 145 पाव अवैध शराब कीमत 14000 के साथ जप्त करवाया इमलिया चौकी प्रभारी श्री आनंद अहीरवाल जी ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पर कार्रवाई की