त्रि केंद्रीय कारा गया में सजावार बंदियों के बीच Dairy Farming तथा Goat Farming प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

केंद्रीय कारा गया के बहुद्देशीय भवन के प्रांगण में अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा, उपा धिच्छक सतीश कुमार सिंह, कारा चिकित्सा पदाधिकारी dr मो मेराज हुसैन,dr राजेश कुमार सहायक अधीक्षक, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, चंदन कुमार अदित्य कुमार के अलावा कारा के कर्मी उपस्थित रहे। परियोजना निदेशक बिहार लिवस्टॉक डेवलपमेंट एजेंसी पटना द्वारा प्रशिक्षण हेतु बुकलेट उपलब्ध कराया गया तथा प्रशिक्षण हेतु dr राजू रंजन कुमार भ्र प चिकित्सा पदाधिकारी खिरियावा तथा dr अंकित कुमार सिन्हा भ्रा प चिकित्सा पदाधिकारी धरमशाला को नामित किया गया है, जिनके द्वारा कारा प्रशासन द्वारा चयनित 60 साजावार बंदियों के बीच डेयरी फार्मिंग तथा गोट फार्मिंग प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ किया गया। श्री विजय कुमार अरोड़ा अधीक्षक केंद्रीय कारा गया द्वारा कारा के बदलते स्वरूप की जानकारी दिए एवम कारा में चलाए गए व्यवसायिक पाठ्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा बंदियों को नामांकन लेने को कहा गया ताकि कारा मुक्ति के पश्चात ये अपना व्यवसाय कर सके।
त्रिलोकी नाथ ब्यूरो हेड गया
चाणक्य न्यूज इंडिया लाइव टीवी