दमोह झोपड़ी में खाना बनाते समय,सिलेंडर से आग लगी

खाना बनाते समय लगी आग
दमोह:मोहारी,ग्राम पंचायत इमलाईं के मोहारी में रात्रि
8 बजे, झोपड़ी में खाना बनाते समय,सिलेंडर से आग लगी।उपर रखे उपले में आग लगने से भड़की आग खाने का सामान पानी से बुझाया तो अन्न में आग लगने से खराब हुआ सारा अनाज जले हुए उपले गिरे तो नीचे का सामान भी जलकर खराब हुआ। निवास भगवानदास पटेल का बताया जा रहा है।आइए जानते है क्या कहना है पीड़ित परिवार का