दमोह एकीकृत माध्यमिक शाला बमनपुरा में व्यंजन मेले का हुआ आयोजन

एकीकृत माध्यमिक शाला बमनपुरा में व्यंजन मेले का हुआ आयोजन
======
जिले की तहसील पटेरा के बमनपुरा स्थित एकीकृत माध्यमिक शाला में व्यंजन मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा पहली और दूसरी के करीब 20 छात्र-छात्राओं ने खाने-पीने की सामग्री एवं रंगोली प्रतियोगिता आदि में हिस्सा लिया। शिक्षक परम प्रसाद पांडे, प्रधान अध्यापक गोकुल चंद्र जैन, राजेश चौरसिया, प्रेमचंद अहिरवाल, पुष्पा चौरसिया, तपस्या खान, शैलेश पटेल, सुनीता अहिरवाल, अनीता यादव, कमला अठिया, शाहरुख खान, सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने अपने स्वयं के व्यय से व्यंजन मेले का आयोजन किया। इसमें आसपास के छात्र-छात्राओं के परिवार के सदस्य भी शामिल हुये। मेले में छात्र-छात्राओं ने काफी रुचि से भाग लिया और तरह-तरह के व्यंजन पकवान रंगोलिया बनाएं। प्रधान अध्यापक परम पांडे ने बताया कि व्यंजन मेले का आयोजन छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन देने के लिए किया गया है।