क्रेशर संचालक विना साईरन के ही करता है व्लासटिंग

0
https://youtu.be/_JAGc_0aepY

गोहद के डांग पहाड पर क्रेसर संचालक कृष्णपाल सिह उर्फ विचौले तोमर द्वारा विना तारवंदी के ही खदान संचालित की जा रही है और गहरे गहरे गड्डे होने से पालतू पशुओ की भी लगातार मौते हो रही है वही विना सायरन के ही होने वाली व्लासटिंग से रहवासियों को जनहानी का भी खतरा वना रहता है अभी हाल ही मे माइनिंग विभाग ने भी छापामार कार्यवाही की थी जहाँ 200 से 300 फीट के गहरे गहरे गड्ढे दुर्घटनाओं को आमन्त्रित करते है ।सूत्र वताते है कि स्वीकृत खदान के अलावा भी 5 हेक्टेयर भूमी को भी राजस्व कर्मचारियों की सांठगांठ से खोद लिया है वही गड्डो को खुला छोडकर दुर्घटनाओं का इंतजाम भी कर रहे है । ग्रामीणों ने दवी जुवान वताया कि पहले हमारे द्वारा एस.डी.एम. से शिकायते की गई है लेकिन संचालक कृष्ण पाल सिह ने ग्रामीणों पर ही मुकदमा कायम करा दिये थे जिससे ग्रामीण जन वौलने से वचते नजर आऐ कही ना कही ऐसा लगता है की क्रेसर मालिको पर राजनेतिक दलो का हाथ होने से कार्यवाही नही हो रही है वही मकानो मे दरारे आने से हमेशा डर वना रहता है यहाँ तक वच्चो को भी ज्यादा दूर खेलने नही भेज सकते । केशवसिह ……… ये खदाने रिहायशी इलाको को वर्वाद कर रही है मिट्टी धूल से हमारी कृषि भूमी भी वंजर होती जा रही है । शुभम शर्मा.(एस.डी.एम.)मुझे खदान के संवध मे शिकायत प्राप्त हुई है मै राजस्व अधिकारी से जांच कराऊगा । गोहद से पवन राजौरिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *