#सरदारपुर #माही झिर्णेश्वर शिव कावड यात्रा मे उमडा शिव भक्तो का जनसैलाब

0

सद्भावना मंच राजगढ-सरदारपुर द्वारा प्रतिवर्षानुसार छटे वर्ष भी भव्य माही झिर्णेश्वर शिव कावड यात्रा सोमवार को मंशा महादेव शंकर मंदिर मालीपुरा (राजगढ) से सरदारपुर होते हुए झिर्णेश्वर धाम तक निकाली गयी। जिसमे महिलाओ एवं बच्चो सहित हजारो की संख्या मे श्रध्दालु शामिल हुए। कावड यात्रा सुबह 10 बजे बाद भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन कर प्रारंभ हुई, विधायक प्रताप ग्रेवाल, नगर परिषद् अध्यक्ष सवेरा महेश जायसवाल आदि कावड, ज्योत एवं धर्म ध्वजा उठाकर सबसे आगे चल रहे थे। श्रध्दालु जय भोलेनाथ, जय झिर्णेश्वर के जयद्योश लगा रहे थे एवं हाथो मे भगवा ध्वज एवं तिरंगा ध्वज उठाकर चल रहे थे। कावड यात्रा मे सुप्रसिध्द भजन गायक नितीन बागवान द्वारा ष्म्हारा उज्जैन का महाराजा ने खम्मा रे खम्मा सहित एक से बढकर एक शिव भजनो की प्रस्तुती दी तो वही इन्दौरा भोलेनाथ-अघोरी नृत्य दल द्वारा भी पूरे रास्ते सुन्दर प्रस्तुती दी एवं भगवान झिर्णेश्वर महादेव की झांकी भी आकर्षण का केन्द्र रहीष्। कावड यात्रा राजगढ मे ब्राम्हण मोहल्ला, तीन बत्ती चैराहा, लाल दरवाजा, चबुतरा चैक, लोहार मंदिर वाली गली, तिलक मार्ग, मैन चैपाटी, पुराना बस स्टैण्ड, मण्डी रोड से सरदारपुर मे माही नदी, सरदारपुरा चैपाटी, पंचमुखी चैराहा, बस स्टैण्ड, मुख्य बाजार होते हुए झिर्णेश्वर धाम पर पहुंची जहां पर माही नदी के जल से जलाभिषेक किया गया, कावड यात्रा के संयोजक एवं क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल सहित सद्भावना मंच के सदस्यो द्वारा महाआरती कर महाप्रसादी वितरीत की गई, साथ ही बाण्डीखाली धाम के कैलाशगिरीजी महाराज, संत मंगलदास महाराज एवं झिर्णेश्वर धाम के भारतगिरी महाराज के पावन सानिध्य मे सद्भावना मंच द्वारा शिव भक्तो को अभिमंत्रित 11 हजार रूद्राक्ष का वितरण किया गया। कावड यात्रा का राजगढ एवं सरदारपुर मे विभीन्न सामाजिक, धार्मिक अन्य मंचो द्वारा विभीन्न प्रमुख मार्गो एवं चैराहो पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया तथा कई स्थानो पर श्रृध्दालुओ के लिए स्वलपाहार की व्यवस्था भी की गई। कावड यात्रा के समापन स्थल झिर्णेश्वर धाम पर झिर्णेश्वर धाम समिति का भी विशेष सहयोग रहा। इस दौरान महेश जायसवाल, सुरेन्द्रसिंह पटेल, पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, रतनलाल पडियार, मोहनलाल मुकाती, विरसन भगत, संजय जायसवाल, प्रमोदराज जैन, ब्रजेश ग्रेवाल, दीपक जैन, अर्पित ग्रेवाल, राजेन्द्र लोहार, भानुप्रतापसिंह, मैना मारू, रोहित कामदार, प्रभुलाल जाट, हरिओम द्विवेदी, नरंिसहदास बैरागी, कालु यादव, भारत सिंगार, शंकर मामा, संजय ठाकुर, बगदीराम सिंगार, मांगीलाल डामर, निलेश सिंगार, बलराम मकवाना, राजेश गुण्डिया, जीवनसिंह सिसौदिया, शनि सिसौदिया, विकास जोशी, राजवीर ठाकुर, दिनेश चैधरी, प्रवीण जैन, अंबर गर्ग, कैलाश भुरिया, शंकरदास बैरागी, अर्जुन गेहलोत, प्रवीन परवार, परवेज लोदी, बबलु सोनेर, दिनेश यादव, गोपाल यादव, निरज कटारे, हरि भायल, अमरंिसह पटेल, भेरूसिंह निनामा, पारस गुण्डिया, राजेसिंह भुरिया, मदन मखोड, जितेन्द्र सिंगार, दिनेश पाठक, मोहित जाट, धीरज पाटीदार, जीवन धाकड, दीपक भाबर, मांगीलाल गाजी, रूनिज ग्रेवाल, तुषार गौराना, भरत देवडा आदि श्रृध्दालु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *