माता मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

भिंड के मेहगांव में स्थित मां लोडी का विशाल मंदिर परिसर में आज भी भक्तो की भीड़ लगी रहती है ऐसा चमत्कार दिन देखुओ को देती है सुख लोगो को मानना है कि यहां आने वाले हर व्यक्ति की फरियाद सुनती हैं मां इनका मुख्य मन्दिर नरवर में स्थित हैं मां नरवर में विशाल रूप में विराजमान हैं इनका एक मन्दिर मेहगांव मे वार्ड नं 2बना है मन्दिर दूर दूर से आते है लोग इस मन्दिर पर सभी भक्तो की मनोकामना पूरी होती है वही इस मन्दिर के पुजारी श्री बबली तोमर जो की वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी मिहिला मोर्चा की उपाध्यक्ष ने बताया की हर शनिवार को लगता हैं मां का दरबार भक्तो की होती है अपार भीड़ अपनी अपनी बारी का इंतजार करते हैं कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता मन्दिर पर आने से भी सुख शांति मिलती है