बिरखड़ी में चल रही भागवत कथा में उमड़ा जनसैलाब

0
https://youtu.be/yivpxf2AL80

गोहद
रिर्पोट पवन राजौरिया
तहसील गोहद के ग्राम बिरखड़ी में चल रही भागवत कथा मैं हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ रोज लग रही है कथा व्यास भागवत आचार्य पंडित श्री मुकेश जी महाराज के द्वारा मधुर वाणी से सभी भक्तजनों को बड़ी सरलता से भगवान की सारी कथाओं का वर्णन किया जा रहा है परिच्छत श्री ओम प्रकाश शर्मा स्वर्गीय श्रीमती गीता देवी द्वारा भागवत कथा का आनंद गांव वासियों को कराया जा रहा है बड़ी दूर-दूर से पधारे साधु संत इस कथा का आनंद लेने के लिए बिरखडी गांव में पधारे है कथा के बाद भागवत कथा के बाद सभी श्रद्धालुओं को भंडारे प्रसादी की व्यवस्था की गई है क्था था आज छठवां दिन रुक्मणी का विवाह एवं कंस बद्ध की कथा का आनंद आज जनता को मिला
बाइट मुकेश जी महराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *