श्रावस्ती पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन

0

आज दिनाँक 06.05.2023 को पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था हेतु अपराध समीक्षा की जिसमें सर्वप्रथम अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम हेतु रात्रि गश्त व क्षेत्र भ्रमण करने, लंबित जनशिकायत एवं आई0जी0आर0एस0 प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने, गुण्डा ,गैंगस्टर व पुरुस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिए।

बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों का फोटो लेने तथा प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु विशेष जोर दिया,तथा लोगो को साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए जागरुक करने हेतु बताया गया।

साम्प्रदायिक भावना भड़काने वालों/असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने व छोटी से छोटी बातों का संज्ञान लेने, सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के साथ-साथ डिजिटल वालेंटियर ग्रुप को अपडेट कर उनके साथ नियमित मीटिंग कर उनका सहयोग लेने का निर्देश दिया गया।

लंबित विवेचनाओं, विशेषकर अनावरित अभियोगो के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एन0बी0डब्ल्यू0 के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैगेस्टर आदि की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने व अतिक्रमण हटवाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारी सहित यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया।

जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत सभी थाना प्रभारी थानों पर खड़ी लावारिस, माल मुकदमाती वाहनों का शीघ्र से शीघ्र निस्तारण करवाने के लिए कहा गया।

बालिकाओं एवं महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने, एंटी रोमियो टीम द्वारा अभियान को निरंतर जारी रखने, वाहन चेकिंग के दौरान आम जनता से अच्छा बर्ताव करने हेतु निर्देशित किया साथ ही साथ आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने हेतु पैदल गश्त को और अधिक प्रभावी बनाए जाने पर जोर दिया ।
भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों में प्राप्त प्रार्थना-पत्रों में राजस्व टीम के साथ समन्वय स्थापित कर मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर निस्तारण करायें।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को बताया गया कि बीट प्रणाली को मजबूत करें तथा बीट प्रभारी गांव में जाकर ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर वार्तालाप करें व अपराध की रोकथाम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का सहयोग करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करें साथ ही साथ ग्राम प्रहरियों की भी मीटिंग कर उन्हें उनके कर्तव्य और दायित्व के बारे में बताएं तथा सभी लोग अपने अधीनस्थ नियुक्त बीट पुलिस अधिकारियों की मीटिंग कर अवगत करा दें कि क्षेत्र में हो रही गतिविधियों से संबंधित ज्यादा से ज्यादा बीट सूचना लिखाएँ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को बताया गया कि मिशन शक्ति के तहत सभी महिला बीट अधिकारियों को कस्बा/ग्राम में दिए गए कार्यक्रम के अनुसार निरंतर क्षेत्र में रवाना करें तथा उनके द्वारा चौपाल लगाकर महिलाओं/ बच्चियों को जागरूक कराया जाए, समस्याओं को जाना जाए तथा उनका निराकरण किया जाए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी बताया गया कि आप आमजनमानस के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाय।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इंडो नेपाल बॉर्डर सुरक्षा के लिए SSB व पुलिस आपस में समन्वय स्थापित कर बॉर्डर की गतिविधियों पर नजर रखें तथा निरंतर पैदल गस्त करते रहे।

 इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अतुल कुमार चौबे, क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री सतीश कुमार शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह, जनपद के समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी, पेशकार पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *