CRIME-बेंगलुरु कर्नाटक में मिला रोजगार की लाश

प्रयागराज ब्रेकिंग
प्रयागराज से नौकरी की तलाश में गया युवक बेंगलौर कर्नाटक में मिला सड़ी गली लाश के रूप में मिला रोजगार की लाश
प्रदेश सरकार के लाख ऐलान के बावजूद भी युवाओं में बेरोजगारी की बढ़ती हुई संख्या से पलायन करने पर मजबूर।
परिवार वालों का रो-रोकर ए बुरा हाल परदेस में पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाते हुए परिवार के लोग
नौकरी के लिये गए प्रदीप कुमार का बैंगलोर कर्नाटका मे मिली सड़ी गली लाश!!
परिजनों ने अंतिम संस्कार के बाद प्रयागराज पहुंचते ही हबूसा मोड़ पर किया चक्काजाम!!
परिजनों का आरोप सरायइनायत पुलिस ने नहीं किया कोई ठोस कार्यवाई