#devas #Kannod-thuriya गांव में 38 लाख की गौशाला की पोल खुली

Thuriyaगौशाला का मामला
Kannod-thuriya गांव में 38 लाख की गौशाला की पोल खुली जो कि ठेकेदार ने काम किया उसका जो पानी की होद बनाई है उसमें से पूरा पानी बाहर हो रहा है और जो गायों के लिए पंखे लगाए गए वह एक ही दिन में टूट गए जो भूसे की ग्वाल बनाई गई वह भी पूरी तरह से टूटने लगी है यहजानकारी गांव के लोगों ने दी है समय-समय पर गांव के लोगों ने प्रशासन से शिकायत भी की पर उस पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया ना सुधार कार्य करवाया अभी उसमें गांव वालों के सहयोग से गौशाला को चालू करवाई गई लेकिन सुविधा होने के कारण अभी गौशाला में सही से संचालित नहीं हो पा रही है उसमें अभी पानी का बोरिंग नहीं हुआ है लाइट कनेक्शन नहीं हुआ है पंजीयन नहीं हुआ है गांव वालों ने बार-बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन या पंचायत पूरी तरह से ध्यान नहीं दे रही थी। हमने राजकुमार पटेल से बात की उन्होंने बताया है हमने गौशाला तो चालू करवा दी लेकिन अभी पंजीयन नहीं होने के कारण शासन से पैसा नहीं मिला है इस कारण वहां के ग्वाल जो भी काम करने वाले हैं उनको दो-दो महीने का वेतन नहीं दिया गया