भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर शपथ ग्रहण

0

राजगढ़। नगर परिषद चुनाव विजय हुए भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर शपथ ग्रहण की। नगर परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद पंकज बारोड़, चिंटू चौहान, रमेश राजपूत, रितु निलेश सोनी, कंकुबाई शंभूलाल परवार एवं मुकेश खिमुर को सांसद प्रतिनिधि बलबहादुर सिंह द्वारा शपथ दिलाई गई। जिसके बाद नवनिर्वाचित पार्षदों ने कार्यभार संभाला। शपथ ग्रहण समारोह से पहले नवनिर्वाचित पार्षदों एवं भाजपा नेताओं ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शपथ ग्रहण करने के बाद नगर परिषद सीएमओ देवबाला पिपलोनीया ने सभी पार्षदों का स्वागत किया।

इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित पार्षदों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नगर विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। आयोजन में वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र भंडारी, ज्ञानेंद्र मूणत, बाबु मामा, मनोज माहेश्वरी, विजय व्यास, पंकज मामा, भाजपा मंडल महामंत्री दीपक चौधरी, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीमा जैन, हर्षा व्यास सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *