कोरोना ने दी मुजफ्फरनगर में दस्तक
जनपद मुजफ्फरनगर में भी कोरोना की एक बार फिर दोबारा से दस्तक शुरू हो गई है जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल शाहपुर बुढ़ाना सहित कई अन्य क्षेत्रों में कोरोना के पेशेंट पाई गई है। ये मरीज जब डॉक्टर के पास दवाई लेने गए जांच कराने गए तो वहां पर जांच में कोरोना के सिप्टम पाए गए जिन्हें सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार के निर्देशन पर होम आइसोलेशन कर दिया गया इन कोरोना के मरीजो में प्रथम दर्स्टया खांसी बुखार नजला जुकाम के सिप्टम पाए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि इस सीजन में इस तरह के सिप्टम पाए जाते है और जब आरटीपीसीआर चेक किया जाता है तो कोविड् के लक्षण मरीजो में नजर आते है घबराने की जरूरत नही मुज़फ्फरनगर में सबको बूस्टर डोज भी कोरोना से बचाव को लग चुकी है इसलिए पैनिक होने की जरूरत नही है फिर भी मुज़फ्फरनगर स्वास्थ्य विबहग अलर्ट है मुजफ्फरनगर स्वास्थ्य विभाग भी इस तरह के मरीजों को लगातार चेक करके जांच की जा रही है और जो मरीज संदिग्ध पाए जा रहे हैं उनको होम आइसोलेशन किया जा रहा है सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि हम लोग कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है हम लोगों ने कोरोनावायरस से निपटने को वार्ड बना दिए गए हैं हमारे पास पीपीई कीटो की कोई कमी नही है हमारे यहां ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है हर तहसील पर ऑक्सीजन प्लांट चालू है सदर तहदिल में ऑक्सीजन के प्लांट हमारे चालू है ऑक्सीजन सिलेंडर हमारे पास पर्याप्त मात्रा में है कोरोना कि दवाइयां हमारे पास पर्याप्त मात्रा में है और डॉक्टर की टीम हमारी पूरी तरह से मुस्तैद है हम लोग लगातार संदिग्ध मरीजों की जांच कर रहे हैं अगर कोई मरीज कोरोना सिस्टम पाया जाता है तो उसको हम आइसोलेशन कर उसकी लगातार मॉनिटरिंग कर दवाइयां उपलब्ध करा रहे हैं अभी तक 7 मरीज मिले थे जिनमें से 2 मरीज को छुट्टी दे दी गई है 5 मरीज लगातार होम आइसोलेशन में ट्रीटमेंट ले रहे है हमारी जनता से अपील है कि घबराने की कोई बात नहीं है लोग मास्क लगाई और सोशल डिस्टेंस का पालन करें कोई भी अगर दिक्कत होती है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाकर चेकअप कराएं