आपसी मतभेद के कारण टूटने की कगार पर खड़े दो परिवारों को समझा कर फिर से साथ रहने के लिए राजी किया
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैंपस नारी उत्थान केंद्र दिनांक 14/7/2023 आज आपसी मतभेद के कारण टूटने की कगार पर दो खड़े परिवारों को समझा कर फिर से साथ रहने के लिए राजी किया गया
वादी – श्रीमती सोनी पुत्री संजीव कुमार निवासी ग्राम भदवास थाना पिलुआ जिला एटा
प्रतिवादी – कुलदीप पुत्र भगवान सिंह निवासी मेण्डू थाना हाथरस जंक्शन जिला हाथरस।
एटा प्रतिवादी – कुलदीप पुत्र भगवान सिंह निवासी मेण्डू थाना हाथरस जंक्शन जिला हाथरस। वादी- देवकी पुत्री कालीचरन निवासी सुजायतपुर पोस्ट कैलई थाना एका जिला फिरोजाबाद। प्रतिवादी- विजेंद्र सिंह पुत्र नारायण दास निवासी ततारपुर थाना मिरहची जिला एटा। आज आपसी मतभेदों के कारण परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थीं दोनों परिवारों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया दोनों अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए राजी हुए आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मवती उपनिरीक्षक मंजीत सिंह, काउंसलर नीलम गुप्ता, बृजबाला वशिष्ठ पुलिस स्टाफ हेड कांस्टेबल मिथिलेश गौरी पूजा मौजूद रहे।आज आपसी मतभेदों के कारण परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थीं दोनों परिवारों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया दोनों अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए राजी हुए आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मवती उपनिरीक्षक मंजीत सिंह, काउंसलर नीलम गुप्ता, बृजबाला वशिष्ठ पुलिस स्टाफ हेड कांस्टेबल मिथिलेश गौरी पूजा मौजूद रहे।
