फुटेरा वार्ड नंबर 3 में लगातार हो रहा घटिया गुणवत्ता की पुलिया का निर्माण

फुटेरा वार्ड नंबर 3 में लगातार हो रहा घटिया गुणवत्ता की पुलिया का निर्माण
अरविन्द पाठक
मुख्य सड़क मार्ग को खोदकर बनाई गई भ्रष्टाचार की पुलिया.
दमोह फुटेरा वार्ड 3 में महाकाली चौराहे से गौरीशंकर तिराहे की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग को खोदकर घटिया किस्म की पुलिया का निर्माण रातों-रात करा दिया गया। उक्त मार्ग पर भारी वाहनों का आना-जाना लगातार बना होता है और बिना किसी अनुमति के मुख्य मार्ग को खोदना अपराध की श्रेणी में भी आता है , पर इन सब बातों से बेपरवाह नगर पालिका के अधिकारियों के साथ फुटेरा वार्ड नंबर 3 के पार्षद ने रातों-रात मुख्य मार्ग खोदकर एक घटिया गुणवत्ता की पुलिया का निर्माण करा दिया गया, यह पुलिया भारी वाहनों का भार भी बहन नहीं कर पाएगी बहुत ही शीघ्र क्षतिग्रस्त हो सकती हैं, फुटेरावार्ड 3 के पार्षद प्रतिनिधि कासिम खान के द्वारा लगातार इस तरीके के निर्माण फुटेरा वार्ड 3 में किए जा रहे हैं जिसकी ना स्वकीरति ली जाती है ना ही गुणवत्ता की जांच होती है, कल रात में करीब 1:30 बजे पार्षद प्रतिनिधि कासिम खान के द्वारा मुख्य मार्ग को खोदकर जहां कभी कोई भी पुलिया या नाली नही होती थी उस जगह को खोदकर पुलिया बनाई है आज समस्त वार्डवासी एकत्र होकर नगर पालिका अधिकारी को उक्त विषय की शिकायत दर्ज कराएंगे ओर जांच कराने के लिए कहेंगे और जो भी लोग इसमें लिप्त पाए जाते हैं उन पर कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे, वार्डवासी अशोक ठाकुर का कहना है कि पूर्व में भी इस तरीके घटिया निर्माण का विरोध वार्ड वासियों द्वारा किया गया , लेकिन पार्षद प्रतिनिधि कासिम खान की दहशत के चलते कोई सामने बोलने नहीं आता, ज्ञात हो कि चुनाव के समय भी उक्त पार्षद प्रतिनिधि पर मतदान केंद्र पर पथराव करने कि भी थाने में शिकायत हुई थी.प्रशासन से अनुरोध है की इस और ध्यान देकर उचित कार्यवाही करे