जोधपुर चौखा सरपंच चुन्नीलाल टाक कि हत्या कि षड्यंत्र की योजना का खुलासा

0

ईनामी बदमाश एवं उसके साथी शूटरों को पकडने हेतु चलाया गया ओपरेशन
संनराईस
हत्या करने के षड्यंत्र की योजना का खुलासा ।
विगत दिनों गैंगस्टरों एवं हार्डकोर अपराधीयों को सोशल मिडीयां पर
फोलो करने वालें नवयुवकों के विरूद्ध जोधपुर आयुक्तालय द्वारा
चलायें गये अभियान के परिणाम स्वरूप ऑपरेशन संनराईस
“को मिली सफलता ।
आधा दर्जन मुकदमों में वांछित लोरेन्स गैंग एवं विगत दिनों राजधानी
जयपुर क्लब में हुई फाईरिन्ग में शामिल एवं 4000 रूपयें के ईनामी
भुतपूर्व फौजी उम्मेद सिह एवं उसके गुर्गे किये गिरफ्तार।
मुलजिमानों के कब्जे से 06 पिस्टल, 13 मैंगजीन, 127 कारतूस, 07
खाली केस एवं नई महंगी “हीरो एक्स्ट्रमा पॉवर बाईक को
किया बरामद |
विगत दिनों गैंगस्टरों एवं हार्डकोर अपराधीयों को सोशल मिडीयां पर
फोलो करने वालें नवयुवकों के विरूद्ध जोधपुर आयुक्तालय द्वारा चलायें गये अभियान के
परिणाम स्वरूप मंगलवार को साईबर सैल जिला पूर्व में पदस्थापित प्रवीण
गहलोत हैडकानि जरिये मुखबीर खास ईतला मिली की चौखा सरपंच
चुन्नीलाल टाक व चार अन्य व्यक्तियों को विवाद के कारण जान से मारने हेतु कुछ नामी
बदमाश षड्यंत्र रच रहे हैं जिसमें शार्प शूटर भी शामिल हैं। इस षड्यंत्र में शामिल कुछ
अभियुक्तगण मंडोर थाना क्षेत्र के औगडेश्वर महादेव मंन्दिर के पिछे के दुर्गम पहाडी
इलाकों में खुले आकाश के निचे पिछले कई दिनों से रूके हुऐ हैं तथा जल्द ही किसी
जघन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। यह सूचना उच्च अधिकारीयों के संज्ञान में
आने पर शीघ्र ही हत्या जैसे जंघन्य अपराध को रोकने व इस षड्यंत्र में शामिल शार्प शूटर
अभियुक्तगणों की धरपकड हेतु मंगलवार की शाम को जिला पूर्व के विभिन्न
अधिकारीयों एवं थानाधिकारीयों द्वारा पुलिस चौकी मंडोर में बैठकर पुलिस उपायुक्त
जोधपुर पूर्व के दिशा निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व के नेतृत्व कार्य
योजना बनाकर मंडोर क्षेत्र के दुर्गम पहाडी इलाकों में सादा वस्त्र धारी पुलिस कर्मियों को
भेजकर बदमाशान की मौजुदगी का गौपनिय रूप से मामुलात की तो संदिग्ध व्यक्तियों का
दुर्गम पहाडी इलाकों में लोडेड हथियारों सहित छिपे होना ज्ञात हुआ।
पुलिस कार्यवाही:- हत्या जैसे जंघन्य अपराध को रोकने व इस षड्यंत्र में शामिल शार्प
शूटर मुलजिमानों की धड पकड़ हेतु मन पुलिस आयुक्त व डॉ. अमृता
दुहन, पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व के द्वारा कार्ययोजना बनाकर नाजिम अली अतिरिक्त उक्त
पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व के नेतृत्व में अलग-अलग 06 टीमों और शार्प शूटरों की
दस्तायाबी हेतु आठ मोटरसाईकिल टीम मय शार्प शूटर पुलिस जवान के गठन कर
मंडोर की दुर्गम पहाडियों में पुरी रात इनामी बदमाश और उसके साथी शार्प शूटरों की
सुर्योदय से पूर्व दस्तयाबी व तलाश हेतु ऑपरेशन सनराइज चलाया गया। उक्त
टीमों द्वारा बुधवार रात्रि को 2.30 एएम पर मंडोर थाना क्षेत्र के दुर्गम पहाडी
इलाकों में शार्प शूटरों की दस्तयाबी हेतु अभियान शुरू किया गया। जिसके तहत पहाडी
जंगलों को चारों तरफ से योजनाबद्ध घेर कर एक साथ आगे बढकर दुर्गम पहाडी जंगलों
मे से अल सुबह दो शार्प शुटर उम्मेद सिह व रावल सिह को मय दो लोडेड पीस्टल व दो
लोडेड मैग्जीन मय 24 कारतूस के दस्तायाब कर गिरफ्तार किया गया एवं उक्त मुलजिमों
द्वारा सरपंच और अन्य की हत्या के लिये हाल ही में नई महंगी हीरो स्ट्रीम पॉवर बाईक खरीदी गयी थी । जो मौके पर ही दुर्गम पहाडीयों से जब्त की गयी ।
मुलजिमानों ने पुछताछ में बताया कि चौखा सरपंच की हत्या की साजिश में अन्य शख्स भी
शामिल हैं। जिसकी गिरफ्तारशुदा मुलजिमों के बताये अनुसार अन्य शख्सान ईश्वर सिह व
ईश्वर सोलंकी को चौखा सरपंच की रैकी करने हुऐ गिरफतार किया गया । उक्त षड्यंत्र में
शामिल अमित पारिक को 02 लोडेड पीस्टल मय 05 मैंग्जीन व 18 कारतुस तथा आयुष
पंडित को 01 पीस्टल मय एक लोडेड मैंगजीन व 17 जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया
गया एवं ईनामी के अन्य साथी के यहां से 01 पीस्टल, 03 मैगजीन, 68 कारतूस व 07
खाली कारतूस बरामद किये ।
पुलिस उपायुक्त
जोधपुर पूर्व डॉ. अमृता दुहन द्वारा प्रति पल निकट सुपरविजन किया गया तथा अतिरिक्त
पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व नाजिम अली द्वारा मौके पर टीमों में अच्छा समन्वय व
नेतृत्व करते हुऐ अभियान को बेहतरीन ढंग से अंजाम दिया गया । उपरोक्त प्रकार से की
गयी गिरफ्तारीयां,हथियारों व कारतुस की बरामदगी
बुधवार आर्म्स एक्ट पुलिस
थाना मंडोर में दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा हैं।
अभियुक्त उम्मेदसिह ने वर्तमान चौखा सरपंच चुन्नीलाल टाक के साथ जमीनी,
बकाया लेन-देन, अपने विरूद्ध दर्ज कराये मुकदमों का बदला लेने हेतु चौखा सरपंच
चुन्नीलाल टाक के साथ – साथ चन्द्रवीर सिह, शंकरसिह निवासी खिरजां, भैरू सिह
निवासी ढेहरियां व उगमसिह खिरजां की हत्या हेतु प्रयासरत होना पाया। जिसमें चौखा
सरपंच चुन्नीलाल टाक की गतिविधियों की निगरानी आज प्रातः तक अपने साथी ईश्वर
सिह, ईश्वर सोलंकी द्वारा करवाई जा रही थी।. अभियुक्त ईश्वर सिह राजपूत व ईश्वर सोलंकी को आज इसी कडी में सरपंच
चुन्नीलाल टाक की गतिविधियों की रैकी करते हुऐ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त आयुष पंडित उम्मेद सिह का शार्प शूटर हैं। इस हेतु आयुष पंडित को 01
पीस्टल मय कारतूस देकर सरपंच चुन्नीलाल टाक की उपस्थिति सूचना मिलने पर
अपने साथ ले जाने हेतु तत्पर था ।. अभियुक्त रावल सिह को पीस्टल मय कारतुस देकर स्वयं के साथ मोटरसाईकिल पर
सुचना मिलने पर तत्काल उम्मेद सिह को लेकर मोटरसाईकिल पर रवाना होना था।.अभियुक्त अमित पारीक के पास इस कार्य हेतु 02 पीस्टल, 05 मैंगजीन व 68 कारतुस
व अन्य साथी के यहां 01 पीस्टल, 03 मैगजीन, 68 कारतूस देकर तैयार रखा गया था।
अभियुक्त उम्मेद सिह शातिर फरार ईनामी गैगस्टर हैं। जिसकी भुमिका
पिछले दिनों जयपुर एक क्लब में हुई फाईरिन्ग में भी बाहर से आये शूटर्स को जयपुर की
होटलों में ठहराने एवं आर्थिक सहयोग करने में पायी गयी । अभियुक्त उम्मेदसिह के विरूद्व
गंभीर प्रकृति के कुल 08 प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज होकर न्यायालयों में विचाराधीन हैं। इन बदमाशान के विरूद्ध दर्ज आपराधिक प्रकरणों व उक्त बरामदगी के मध्यनजर अनुसंधान
हेतु बाहर लाने ले जाने के वक्त हथकडी लगाने हेतु माननीय न्यायालय से अनुमति प्राप्त
की जा रही हैं।
गिरफ्तार हुए आरोपीगणः-
.उम्मेद सिह पुत्र हेमसिह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी चाबा पुलिस
थाना शेरगढ. जोधपुर ग्रामीण।
रावल सिह पुत्र रूघनाथ सिह जाति राजपूत उम्र 21 साल निवासी सुवालियां
पीएस शेरगढ़ जिला जोधपुर ग्रामीण
.ईश्वर सोलंकी पुत्र श्यामलाल सोलंकी उम्र 21 साल निवासी दाउजी की पोल
सुथला पीएस प्रतापगढ जोधपुर |अमीत पारिक पुत्र स्व नरेन्द्र पारिक जाति ब्राह्मण उम्र 43 साल पैशा प्राईवेट
जोब निवासी प्लोट नम्बर 50 अपना नगर फनवल्ड के पास पीएस चौपासनी
हाउसिन्ग बोर्ड जोधपुर ।
ईश्वर सिह पुत्र भंवरसिह जाति राजपुत उम्र 29 साल पैशा फाईनेश रिकवरी
निवासी गुमान सिह पुरा पीएस शेरगढ़ जिला जोधपुर ग्रामीण
आयुष पंडित पुत्र किशन कुमार पंडित जाति वाल्मिकी उम्र 20 साल निवासी
गली नम्बर 1 अशोक कोलोनी क्रेशर के पास पीएस माता का थान जोधपुर

गठित पुलिस टीमें
नाजिम अली,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व मय डीएसटी टीम जोधपुर
पूर्व ।
राजेन्द्र प्रसाद दीवाकर सहायक पुलिस आयुक्त वृत मंडोर जोधपुर पूर्व मय
थानाधिकारी मंडोर, थानाधिकारी माता का थान, थानाधिकारी महामंन्दिर
देरावर सिह सोढा सहायक पुलिस आयुक्त वृत पूर्व जोधपुर पूर्व मय
थानाधिकारी उदयमन्दिर एवं थानाधिकारी बनाड
थानाधिकारी मथानियां मय जाब्ता
.थानाधिकारी करवड मय जाब्ता
रिजर्व टीम थानाधिकारी कोतवाली थानाधिकारी नागौरी गेट,
विभिन्न थानों की आठ मोटरसाईकिल टीम मय शार्प शूटर पुलिस जवान ।

विशेष भुमिकाः – प्रवीण गहलोत

हैडकानिटेबल द्वारा इस जघन्य अपराधीयों व किये
जाने वाले अपराध की सुचना उच्च अधिकारीयों को शीघ्र देने पर उक्त हैडकानिटेबल की
विशेष पदौनति हेतु पुलिस मुख्यालय को अनुशंषा की जायेगी ।

रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *