#gohad #पानसेमल पहुची कॉंग्रेस की जन आक्रोश यात्रा बनी वर्तमान विधायक विरोध यात्रा

भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा के खिलाफ कांग्रेस प्रदेशभर में जनआक्रोश यात्रा निकाल रही हैं, जिसको विधानसभा के मतदाताओं का प्रतिसाद भी देखने को मिल रहा हैं , आज यह यात्रा पानसेमल विधानसभा मुख्यालय पर पहुँची जिसमें प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी संजय दत्त,कांतिलाल भूरिया,पूर्व ग्रहमंत्री बाला बच्चन,विक्रांत भूरिया,सेंधवा विधायक ग्यारसीलाल रावत,स्थानीय विधायक सुश्री चंद्रभागा किराड़े जिला अध्यक्ष वीरेंद्र दरबार सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई , मंच से कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा को आढ़े हाथों लिया व उनके विकास व योजनाओं को झूठा बताते हुए कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने की बात कही,वही इस जनआक्रोश यात्रा में वर्तमान विधायक चंद्रभागा किराड़े का भी जमकर विरोध हुआ,उनके विरोध में जमकर नारेबाजी हुई लेकिन मीडिया से बात करते हुए इन प्रश्नों को पूर्वगृहमंत्री बाला बच्चन बेबाकी से टाल गए और सिर्फ कांग्रेस पार्टी की जीत की बात कही।अब देखने वाली बात होगी कि कमलनाथ इतने विरोध बावजूद वर्तमान विधायक चंद्रभागा किराड़े को टिकट देते हैं या नही।