कांग्रेसियों ने बैंक के सामने किया प्रदर्शन

0

प्रयागराज के प्रतापपुर ब्लॉक के सोरों गांव के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बड़ौदा जिसमें ग्रामीणों के मेहनत की और खून पसीने की कमाई जमा होती है लेकिन जिस तरीके से देश के बहुचर्चित गौतम अदानी उद्योगपति एलआईसी और बैंक को जिस तरीके से चूना लगाया है वह एक चिंता का विषय है उक्त बातें ब्लॉक अध्यक्ष प्रतापपुर विधानसभा कमलेश पांडे ने कई इस अवसर पर जिला सचिव कांग्रेस पार्टी आदर्श प्रजापति ने कहा कि कि देश को अगर बचाना है तो लोगों को ऐसे उद्योगपति जिन्होंने देश को डुबाने का काम किया है और ऐसी सरकार जो उनपर हर क्षेत्र में मेहरबान है उसके खिलाफ जन आंदोलन करके बदलाव लाना जरूरी है।।

प्रयागराज से कमर रिजवी चाणक न्यूज़ इंडिया

https://youtu.be/qaRCOm_VQ4M

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *