कालापीपल नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विजय रैली निकाली

कर्नाटक में देश के मूल मुद्दों को मिला जनादेश : कुणाल चौधरी विधायक
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत होने पर कालापीपल नगर में पंचमुखी चौराहे पर पंचमुखी हनुमान मंदिर पर बजरंगबली की पूजा अर्चना कर आतिशबाजी कर कालापीपल नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विजय रैली निकाली गई।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अचलसिंह मेवाडा ने कहा कि कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं हमारे नेता राहुल गांधी की की मेहनत से कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी, भ्रष्ट भाजपा सरकार को जनता ने नकार दिया एवं कांग्रेस की जन हितेषी सरकार को पूर्ण बहुमत देकर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनवाई। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूरजसिंह पंवार, भोजराज पंवार, अल्केश पाटीदार, दिनेश शर्मा, नीलेश शर्मा, वरुण गांधी, अशोक परमार, बंटी शिवप्रिया, वेद प्रकाश शर्मा, समंदर सिंह, धर्मेंद्र मेवाडा, भोजराज मेवाडा, राजू नायक, महेश
पांचाल, दिनेश मेवाड़ा, विजेंद्र परमार, दिव्यांश पाहुजा, हुकुम बागरी, हरिओम पांचाल आदि बड़ी कांग्रेस कार्यकर्ता मोजुद रहें।
विधायक कुणाल चौधरी ने बताया …..देश के मूल मुद्दों का जनादेश
कालापीपल के कांग्रेस विधायक ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली कुणाल चौधरी जीत को लेकर कहा कि कर्नाटक का जनादेश देश के मूल मुद्दों का जनादेश हैं और जिस तरीके से घृणा और नफरत के आगे कैसे मूल मुद्दों पर राजनीति होगी यह संदेश कर्नाटक की जनता ने इस देश को दिया है। कर्नाटक की जनता ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है।