कुपोषण एवं अन्य मांगों को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

कुपोषण एवं अन्य जनसमस्याओं के विरोध में ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व विधायक कार्यालय से नारे लगाते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन नायाब तहसीलदार दिनकर चतुर्वेदी को सौंपा।
ज्ञापन का वाचन करते हुए पूर्व विधायक निशंक जैन ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा कुपोषण को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन धरातल पर बदनुमा दाग लग रहा है। शासन प्रशासन कुपोषण के जीत के लक्ष्य से भटक गया है और पुनर्वास केंद्र भी कुपोषण के शिकार हो गए है। जिले में कुपोषण की शिकार बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है पिछले छह माह में 100 से अधिक बच्चे बासौदा अस्पताल में भर्ती हो चुके है। उनको मापदंड के अनुसार पोषण आहार नहीं दिया जा रहा है। साथ ही गंजबासोदा, त्योंदा, ग्यारसपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के जाले हुए ट्रांसफर बदलने एवं रिक्त पदो और पैरा मेडिकल के पदों को भरने की मांग रखी गई। एवं उक्त मांगों का शीर्घ निराकरण नहीं किया गया तो आंदोलन की लिए सभी कांग्रेसी वाध्य होगे। ज्ञापन के बाद अचानक कांग्रेसी जय स्तंभ चोक पहुंचे और कुपोषण को लेकर छिपा कर लाए सरकार का पुतला जलाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने छीनकर उनकी यह योजना नाकाम कर दी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री विकास शर्मा, राजेश माहेश्वरी बहादुर सिंह दांगी, बी डी शर्मा, कृष्ण मोहन शर्मा, बाबू पिंगल, विद्या यादव, सरिता आर्य, राजकुमार सेन सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।