#congress#MP में कांग्रेस का जाति जनगणना का वादा

7 अगस्त 1990 को प्रधानमंत्री वीपी सिंह की सरकार ने देशभर में पिछड़ी जातियों को 27% आरक्षण देने का ऐलान किया। सरकारी नौकरियों और एडमिशन में यह आरक्षण तब के पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिश पर दिया गया था। तब आयोग के अध्यक्ष रहे वीपी मंडल के नाम पर इसे मंडल आयोग और इससे शुरू हुई राजनीति को मंडल की राजनीति कहा गया। वीपी सिंह के इस कदम से पूरे देश की सियासत हिल गई।
कहा जाता है कि तब BJP नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रथ यात्रा निकाल कर इसका तोड़ निकाला। इसे मंडल बनाम कमंडल की सियासत कहा गया। इस साल 15 अगस्त को PM नरेंद्र मोदी ने लाल किले से विश्वकर्मा योजना का ऐलान किया।
साथ ही कहा कि इससे OBC समुदाय के लोगों को नई ताकत मिलेगी। बिहार में जातिगत जनगणना चल ही रही है। दूसरे राज्य भी तैयारी में हैं।