कांग्रेस पार्टी ने किया आंदोलन, अडाणी ग्रुप के खिलाफ एसबीआई के समक्ष हुआ धरना प्रदर्शन में

उमरियापान कटनी । मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ढीमरखेड़ा के तत्वाधान अध्यक्ष आनंद मिश्रा एवं मंडलम अध्यक्ष मनोज चौरसिया के नेतृत्व में कांग्रेस जनो उमरियापान भारतीय स्टेट बैंक में मोदी सरकार द्वारा अपने उद्योगपति मित्र अडानी अम्बानी को जनता के पैसे से अनुचित तरीके लाभ पहुंचाने के विरोध एवम स्टेट बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम में आम नागरिकों के निवेश में डांका डालने के आरोप के साथ विरोध प्रदर्शन किया ।
उपस्थिति कांग्रेस नेताओं ने अपने अपने वक्तव्य मोदी और शिवराज सरकार के द्वारा जो गलत नीतियों से जनता को महंगाई बेरोजगारी भ्रस्टाचार के बारे में अलग-अलग तरीके से जनता के सामने रखे ।
कार्यक्रम वरिष्ठ कांग्रेसी शिवकुमार चौरसिया, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप त्रिपाठी, जिला संगठन मंत्री महेंद्र जैन, सरपंच अटल व्योहार, मौजीलाल पौराणिक, सिद्धार्थ दीक्षित, जनपद सदस्य शैलेन्द्र पौराणिक, सीएल शुक्ला, परशुराम मिश्रा, विराट पांडेय, राजू पाठक, स्वतंत्र चौरसिया, आशीष वैष्णव, रवि अवस्थी, अजनाभ त्रिपाठी, रीठी ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र राय, रवि अवस्थी, राममित्र शर्मा, सत्तू सोनी, राजेश पटेल, शुभम नामदेव, सतीश राय रीठी, राजेंद्र चौरसिया, रामनारायण बर्मन, प्रमोद बर्मन, मनोज चौरसिया, पवन बर्मन, सज्जू चौरसिया, धनु सोनी आदि कांग्रेसी उपस्थित थे ।