डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर एम,एल,जैन साहब और डॉक्टर सुमित जैन को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी

1 जुलाई 2023 डॉक्टर्स डे के दिन समाजसेवी लक्ष्मण डामेचा एवं पार्षद पंकज बारोड़ एवं पत्रकार संघ द्वारा डॉक्टर एम. एल. जैन साहब एवं डॉक्टर सुमित जैन साहब का पुष्प माला एवं साल से सम्मान कर बधाई दी. वह सभी को मिठाई खिलाई डॉक्टर एम .एल. जैन. साहब ने राजगढ़ की जनता एवं आसपास की जनता के लिए विशाल हॉस्पिटल निर्माण कर चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा का महान कार्य किया जा रहा जिसकी कई वर्षों से जनता को आस थी. डॉ.साहेब ने यह पुनीत कार्य कर राजगढ़ का एवं राजगढ़ के रहने वाले लोगों का गौरव बढ़ाया. ऐसे डॉक्टर बड़ी मुश्किल से मिलते हैं जिनका कार्य धर्म ही सेवा कार्य करना है
राजगढ़ कंचन हॉस्पिटल पर डॉक्टर्स डे मनाया प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक जैन द्वारा बताया गया कि धरती पर भगवान के रूप में डॉ. विराजमान है जो कि अपने परिवार को ना देखते हुए पहले मरीज को देखते है, हर परिस्थिति में डॉक्टर मरीज की जिन्दगी बचाने में हमेशा तत्पर रहते है वही अध्यक्ष जिला पत्रकार संघ धार,छोटू शास्त्री जी ने बताया कि डॉक्टर जैन साहब आधी रात को भी मरीज के लिए तैयार रहते हैं ऐसी मैंने कई लोगों से,बातें सुनी है और कोरोना काल में भी दिन रात लगे रहे ऐसे डॉक्टर हमारे बीच जैन साहब जो एक भगवान के रूप में जोकि सरदारपुर तहसील को मिले हैं चाहे छोटा आदमी,हो चाहे बड़ा हो सबके लिए आधी रात को तैयार रहते हैं ऐसे डॉक्टर जैन साहब को डॉक्टर्स,डे की बधाई और शुभकामनाएं दी
धार से समंदर सिह राजपूत की रिपोर्ट