कन्नौज 2022 23 के लिए पूर्ण खाद बीज की व्यवस्था का भंडारण किया गया

आज दिनांक 6:05 2023 को लाडले विधायक कन्नौद खातेगांव विधानसभा विधायक आशीष शर्मा द्वारा रवि की फसल के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा है कि 2022 23 के लिए पूर्ण खाद बीज की व्यवस्था का भंडारण किया गया है जिसमें सभी किसानों को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने हिस्से का खास लेकर रखें जब भी बोनी का टाइम आए अपने खाद बीज से समय से बोनी कर ले जो लोग डिफाल्टर है वह लोग नगद राशि से अपने हिस्से का खाद ले सकते हैं विधायक जी ने क्या कुछ कहा सुनिए चाणक न्यूज़ संवाददाता गणेश जयसवाल कन्नौद देवास