समान पात्रता परीक्षा(सीईटी)(सीनियर सैकण्डरी लेवल) सीधी भर्ती परीक्षा, 2022

0

समान पात्रता परीक्षा(सीईटी)(सीनियर सैकण्डरी लेवल) सीधी भर्ती परीक्षा, 2022

रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी

जोधपुर – दो चरणों में हुई सफलतापूर्वक संपादित

  जोधपुर, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित समान पात्रता परीक्षा समान पात्रता परीक्षा(सीईटी)(सीनियर सैकण्डरी लेवल) सीधी भर्ती परीक्षा, 2022 जोधपुर जिला मुख्यालय पर रविवार को दो चरणों में 91 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई।

इसमें तृतीय चरण की परीक्षा प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं चतुर्थ चरण की परीक्षा दोपहर 02.30 बजे से 05.30 बजे तक आयोजित की गई।

यह परीक्षा जोधपुर जिला मुख्यालय पर चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ शांति एवं सफलतापूर्वक सम्पादित हुई।

परीक्षा समन्वयक एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट(शहर, प्रथम) डॉ. भास्कर बिश्नोई ने बताया कि परीक्षा के तृतीय चरण में कुल 26 हजार 926 अभ्यर्थियों में से 18 हजार 771 अभ्यर्थी उपस्थित (69.71 प्रतिशत) व 8 हजार 155 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

इसी प्रकार चतुर्थ चरण में कुल 26 हजार 928 अभ्यर्थियों में से 19 हजार 343 अभ्यर्थी उपस्थित (71.83 प्रतिशत) व 7 हजार 585 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु कुल 17 सतर्कता दल एवं पेपर वितरण हेतु 23 उपसमन्वयक नियुक्त किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *