समिति प्रबंधकों फिर रहा दर बदर सोसायटी में नही हो रही खरीदी ।।*
छतरपुर
समिति प्रबंधकों फिर रहा दर बदर सोसायटी में नही हो रही खरीदी ।।*
खाद्य विभाग की लचर व्यवस्था चलते किसान बाजार में कम दामों में गेहूं बेचने को मजबूर ।।
छतरपुर ।। यू तो मुख्यमंत्री जी का कहना है की ओला वृष्टि होने से कई जगह फसलों को नुकसान हुआ हे जिसकी मार किसानों को नही झेलनी पड़ेगी गेहूं खरीदी केंद्रों पर सभी प्रकार का गेहूं खरीदा जायेगा लेकिन किसान जब अपना गेहूं बेचने खरीदी केंद्र छतरपुर मंडी पहुंचा तो सर्वेयर और समिति प्रबंधकों के द्वारा गेहूं खरीदने से मना कर दिया जा रहा हे जिससे मंडी में बैठे गल्ला व्यापारियों द्वारा मन माने दाम पर गेहूं खरीदा जा रहा हे जिससे किसान को नुकसान हो रहा हे जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा हे सोसायटी और व्यापारियों की सेटिंग कर व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए सोसायटी में काम 4 दिन से ठप्प पड़ा हुआ है जिससे व्यापारी किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर कम दामों में गेहूं खरीदी कर रहे हे ।।
चाणक्य न्यूज इंडिया
ब्यूरो प्रमुख मुकेश गौतम