राधकृष्ण समित द्वारा पन्ना नाका तिराहा पर हुए रंगारंग कार्यक्रम
छतरपुर // छतरपुर शहर के पुराना पन्ना नाका पर प्रति वर्ष राधा कृष्ण समित द्वारा माता रानी का नवदुर्गा पर्व बहुत ही हर्ष के साथ मनाया जाता है इसी क्रम में इस वर्ष पन्ना नाका कलेक्टर बंगले के पास पचौराहे पर झांकी तथा प्रतिदिन प्रोग्राम कराए जा रहे है।इस क्रम में आज स्कूलों के बच्चों द्वारा बड़चड़कर भाग लिया तथा धार्मिक गानों पर प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम के समापन में राधाकृष्ण समित द्वारा सभी बच्चों को उपहार वितरित किए गए । विदित हो कि पन्ना नाका में नवदुर्गा पर्व पर प्रतिवर्ष ब्यापारियो और स्थानीय लोगों के सहयोग भव्य झांकी का आयोजन किया जाता है जिसमे स्थानीय महिलाओं का बढ़चढ़कर योगदान रहता है
छतरपुर एमपी से
अनुरुद्ध मिश्रा