कुसमानिया सरकारी हाई स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम
कुसमानिया सरकारी हाई स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम किया गया जिसमें 12वीं दसवीं में टॉपर आए उनको गणेश जयसवाल चाणक न्यूज़ रिपोर्टर की तरफ से इनाम दिया गया और विद्यालय की तरफ से टॉपर को शील्ड वितरित की गई जिसमें मुख्य अतिथि देवराज परमार जनपद सदस्य कन्नौद पूर्व मंडी अध्यक्ष नारायण जी परमार पूर्व उप सरपंच राजेश जी परमार एवं महेंद्र महेंद्र परमार वेयर हाउस मालिक एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे और आगामी टॉपर के लिए 10वीं 12वीं में आने पर देवराज जी परमार जनपद सदस्य द्वारा 5 नाम की घोषणा की गई आभार हायर सेकेंडरी स्कूल के सभी टीचरों ने मा
