सरदारपुर तहसील के राजोद व लाबरिया क्षेत्र का कलेक्टर ने किया दौरा

सरदारपुर तहसील के राजोद , लाबरिया क्षेत्र का दौरा आज कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने किया जिसमे शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला राजोद पहुँचे कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों से चर्चा कर उनके वोटर कार्ड बने होने की पड़ताल की।इस उपस्थित एसडीएम राहुल सिंह चौहान को निर्देश दिए कि अनुभाग की सभी शालाओं में ये चेक कराएँ।वही लाबरिया मे बि एल ओ तोलाराम औसारी कई दिनों से अनुपस्थित होने पर विभाग को एसडीएम द्वारा कारवाई के लिए लेटर लिखा गया गोरतलब है कि बि एल ओ तोलाराम औसारी विगत कई दिनों से अनुपस्थित थे वही ये लाबरिया सरपंच पति रमेश औसारी के बड़े भाई भी बताया जा रहा है हमेशा नियमों का पाठ पढ़ाने वाले आखिर यह क्यों नहीं पड़ा पाए अपने बड़े भाई को नियम का पाठ सरदारपुर एसडीम श्री राहुल सिंह चौहान का दौरा माध्यमिक विद्यालय स्कूल लाबरिया में हुआ जिसमें सेक्टर प्रभारी अनिल जायसवाल से अनुपस्थित बीएलओ की सारी जानकारी ली गई वही इस मौके पर ग्राम पंचायत लाबरिया के उपसरपंच नारायण मारू भट्ट साहब सरपंच पति रमेश ओसारी, सेक्टर प्रभारी अनिल जायसवाल शिक्षक रामचंद्र राठौड़ अश्वनी शर्मा ,लाभू चारण ,जिग्नेश दवे, कैलाश दायमा, सहायक सचिव हीरालाल चारेल, पंचायत कर्मी गोकुल मारु, उपस्थित सभी लोगों को एसडीएम महोदय ने सख्त निर्देश दिए कि जो भी, 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है उसका नाम तत्काल निर्वाचन नामावली में जुड़वाने का अधिक से अधिक प्रयास करें