कलेक्टर द्वारा जल ही जीवन मिशन के कार्यों पर ली समीक्षा बैठक—–

0

सागर संभाग के अंतर्गत आने वाले पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल जीवन मिशन के अधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन अंतर्गत क्रियान्वित कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर पूर्ण परियोजना के ग्राम पंचायत को हैण्डओवर के संबंध में जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि परियोजना पूर्णता के बाद विधिवत तरीके से ग्राम पंचायत को हैण्डओवर करें। मरम्मत कार्यों व तकनीकी सहयोग के लिए इंजीनियर्स की जिम्मेदारी भी तय की जाए। ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य में उपयोग सामग्री व उपकरण का सेम्पल तथा ड्राइंग-डिजाइन भी प्रदर्शित करें। साथ ही नल जल योजना के कार्यों का सत्यापन व रिव्यू भी सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने कहा कि संचालन व प्रबंध समिति अपने दायित्व का बेहतर निर्वहन सुनिश्चित करें। इस दौरान पवई व मझगांय परियोजना अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों, बारिस के पहले रिस्टोरेशन वर्क व डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करने, पाइप लाइन की टेस्टिंग और वाॅटर रिचार्ज प्लान के बारे में भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से कार्य का मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन करें। जिला जल स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए।

चाणक्य न्यूज इंडिया सागर संभाग से

बिशेस संबाददाता अनुरुद्ध मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *