कलेक्टर एसडीएम दमोह पहुंचे परीक्षा केंद्रों पर लिया जायजा*
दमोह. माध्यमिक शिक्षा मंडल एमपी बोर्ड परीक्षा का परीक्षा केंद्रों में जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य और एसडीएम दमोह गगन बिसेन,कलेक्टर जबेरा के बनवार पहुंच कर दोनो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर केंद्र अध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए वही दूसरी ओर एसडीएम दमोह गगन बिसेन ने शहर के रामकुमार, रानी दुर्गावती एमएलबी, शासकीय स्कूल अभाना और डॉ अग्रवाल स्कूल का लिया जाएजा, केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्र अध्यक्ष व पर्यवेक्षक को दिए आवश्यक दिशा निर्देश.वही तहसीलदार रंजना यादव ने बम्होरी माला पहुंचकर केंद्रों का जायजा लिया